Breaking News

25 दिन की गर्भवती निकली हत्यारोपित मुस्कान, जेल में अब मिलेंगी ये सुविधाएं

 

मेरठ के सौरभ हत्याकांड मामले में हर दिन नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. अब पति सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान रस्तोगी जेल में प्रेग्नेंट पाई गई है. मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्कान मां बनने वाली है. अब सवाल ये है कि ये बच्चा किसका है? दरअसल हत्याकांड को अंजाम देने से पहले मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत के साथ भी रह रही थी और सौरभ की हत्या के बाद वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल गई थी. वहां उसने शादी की थी और हनीमून भी मनाया था.

ऐसे में अभी तक ये साफ नहीं है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा किसका है? मुस्कान की ससुराल यानी सौरभ  के परिजनों को जैसे ही मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की खबर पता चली, वह चौंक गए. अब इसी को लेकर सौरभ के परिजनों का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग कर दी है.

सौरभ राजपूत के भाई बबलू ने डीएनए जांच की मांग की है. उनका कहना है कि मुस्कान के गर्भ में किसका बच्चा पल रहा है? इसकी डीएनए जांच की जाएगी. सौरभ के भाई ने कहा, अगर ये बच्चा उनके भाई सौरभ का है तो वह इस बच्चे को अपनाएंगे. डीएनए टेस्ट होना चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आ सके.

सौरभ के भाई का कहना है कि ये पता करना बेहद जरूरी है कि मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है? उन्होंने कहा, ये बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, या साहिल का या किसी तीसरे का? ये सच सामने आना चाहिए. अगर ये बच्चा मेरे भाई सौरभ का है तो वह और उनका परिवार इस बच्चे को अपनाएगा.

आपको बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल  के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. सौरभ के शव के टुकड़े करके साहिल और मुस्कान ने उन्हें ड्रम में भर दिया था और फिर सीमेंट भर दिया था. इसके बाद ये दोनों हिमाचल चले गए थे. सौरभ राजपूत ने मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था. मुस्कान के लिए सौरभ अपने परिवार के खिलाफ चला गया था.

सौरभ लंदन में नौकरी करता था. वह मुस्कान से मिलने मेरठ आता था. इसी बीच मुस्कान का संबंध साहिल शुक्ला से बन गया. मुस्कान और साहिल ने योजना के तहत सौरभ को ही मार डाला था.

About NW-Editor

Check Also

कमिश्नरी के बाहर दो युवकों ने खुद को लगाई आग

  मेरठ के मवाना तहसील के जलालपुर जोला निवासी सचिन, रामकुमार सहित 20 लोगों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *