Breaking News

ये कैसी मोहब्बत! शादी से पहले दुल्हन ने पकड़ा दूसरा रास्ता

 

उत्तराखंड एक जमाना था जब प्यार की खातिर सस्सी पुन्नू लैला मजनू श्री फरियाद एक दूसरे से प्यार में अपनी जान तक खेल जाते थे लेकिन आज प्यार इस मोड़ पर पहुंच चुका है जहां धोखे के अलावा कुछ नहीं बचा रोजाना समाचार पत्रों में ऐसे कितनी कहानियां सुनने को मिल जाती है। यह कैसा प्यार है कोई अपनी पत्नी के टुकड़े कर देता है तो कोई पत्नी पति के टुकड़े कर देती है आज फिर ऐसे ही एक और कहानी आपके सामने ला रहे हैं । मेरठ स्थित दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात आने से पूर्व दुल्हन ब्यूटी पार्लर से लापता हो गई। पडताल करने पर पता चला कि वह रिश्ते के मौसेरे भाई के साथ चली गई है।

परिजनों ने दूल्हे और उसके परिजनों को कॉल कर बरात लाने से रोक दिया। शादी की तैयारियां दुल्हन के लापता होने के कारण धरी रह गईं। पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दुल्हन और युवक की तलाश में जुटी है। दौराला के एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी बेटी का रिश्ता रोहटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय किया था। सगाई आदि की रस्में हो चुकी थीं। सोमवार देर रात युवती की बरात आनी थी। सुबह से ही परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे। मंडप सज चुका था। मंडप से लेकर गांव के बाहर तक सजावट की गई थी।

दुल्हन पक्ष के सभी रिश्तेदार आ चुके थे और खाना भी तैयार हो चुका था। सभी बरात आने का इंतजार कर रहे थे। देर शाम को बरात आने से पहले दुल्हन दौराला स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गई थी। बरात दुल्हन के घर आने के लिए तैयार हो चुकी थी। तभी दुल्हन ब्यूटी पार्लर से लापता हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि दुल्हन का रिश्ते के मौसेरे भाई भी लापता है। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों में अफरा-तफरी मच गई। वे दुल्हन और युवक की तलाश में जुट गए लेकिन उनका अता-पता नहीं चला। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। लड़की पक्ष के लोगों ने सजावट उतरवा दी। कैटर्स आदि को भी वापस भेज दिया गया। इस संबंध में सीओ दौराला चंद्र प्रकाश का कहना है कि तहरीर मिली है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

मेरठ में कपड़ा व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या, कातिल का सनसनीखेज कबूलनामा

  यूपी के मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना इलाके की राधना वाली गली में शनिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *