दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में सोमवार को तीन रहस्यमय मौतों की सूचना मिली। तीनों मामलों की जांच जारी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पहली घटना में एक बार डांसर बेहोशी की हालत में ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास एक गेस्टहाउस में मिली। उसके साथ आए व्यक्ति ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गेस्टहाउस के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों रविवार शाम को वहां रुके थे। पुलिस को शक है कि यह नशे की अधिक मात्रा (ड्रग ओवरडोज) का मामला हो सकता है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।दूसरी घटना में एक 50 साल के व्यक्ति की सड़ी-गली लाश सोमवार को आनंदपुर के एक पिकनिक स्थल पर पेड़ से लटकी हुई मिली। वहां के मछुआरों ने बदबू आने पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।
