दिल्ली-NCR में आंधी का कहर: पेड़ गिरे, घर ढहे, उड़ानें भटकीं, एक की गई जान

 

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश से जहां मौसम में अचानक बदलाव हुआ और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, धूल भरी आंधी के दौरान मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए. पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी 1 विनीत कुमार ने कहा, “शाम 7 बजे के आसपास, हमें एक पीसीआर कॉल मिली… जब हम मौके पर पहुंचे, तो हमें पता चला कि 6 मंजिल की इमारत का निर्माण चल रहा था और इमारत की एक दीवार गिर गई है. एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए… घायलों को अस्पताल ले जाया गया… धूल भरी आंधी के दौरान दीवार गिर गई.”

इसी तरह से, दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तेज आंधी की वजह से पुरानी दिल्ली के फतेहपुरी में चर्च मिशन रोड पर पुराना पेड़ गिर गया. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आंधी-तूफान की वजह से रात 10 बजे तक उन्हें 18 पेड़ों के गिरने और 5 घरों के ढहने की कॉल मिली थी. हरियाणा के गुरुग्राम में भी द्वारका एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक साइनबोर्ड गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. राजधानी में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं और मौसम विभाग ने आने वाले समय में प्रतिकूल मौसम की चेतावनी दी और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया.

दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.” विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

About NW-Editor

Check Also

सोना तरस्करी के लिए लगाया गज़ब दिमाग़, एयरपोर्ट पर खुली पोल-पट्टी

  मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के जूतों से 6.3 करोड़ रुपये मूल्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *