मकबरा विवाद: डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

– जन्माष्टमी पर्व को लेकर बरती जा रही विशेष सतर्कता
– मकबरा जाने वाले सभी मार्गों पर खाकी का कड़ा पहरा
–  मकबरे के समीप सुरक्षा का जायजा लेते डीएम-एसपी।
फतेहपुर। शहर के आबूनगर रेड़इया स्थित मकबरे के उपजे विवाद पर कुछ लोगों द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर पूजा-अर्चना किए जाने के आहवान पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने प्रातःकाल ही सुरक्षा का जायजा लिया। ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि कोई भी व्यक्ति मकबरे के आस-पास नहीं आना चाहिए। मकबरा जाने वाले सभी मार्गों पर बैरीकेटिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। बताते चलें कि ग्यारह अगस्त को हिंदूवादी संगठनों व भाजपाईयों ने मकबरे को ठाकुर जी विराजमान मंदिर बताते हुए जमकर उत्पात मचाया था। मकबरे की मजारों को क्षतिग्रस्त करते हुए भगवा झण्डा लगा दिया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में दस नामजद व डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उधर हिंदूवादी संगठनों के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आहवान किया था कि जन्माष्टमी के दिन मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। इस आहवान के बाद जिला प्रशासन और सख्त हो गया। मकबरे के जाने वाले सभी मार्गों पर लखनऊ, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जनपदों के करीब 2000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए। जिले के अलग-अलग जगह पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। इसके अलावा पीएसी बल भी मुस्तैद है। साथ ही स्मोक गन के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है। पीएसी के जवान दंगो रोधी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए हेलमेट और लाठियों के साथ मौजूद है। किसी भी तरह की आप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस ने पूरे शहर में मकबरे की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग कर रखी है। पुलिस की सख्ती के बाद भाजपा की तरफ से लोगों से अपने घरों में रहकर ठाकुर जी की पूजा अर्चना की बात कही गई थी। उसी का असर है कि आज फतेहपुर में कहीं कोई भी व्यक्ति मकबरे में जाने का प्रयास नहीं कर रहा है। मकबरे के आसपास रहने वाले लोगों का ही पहचान पत्र देखकर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा हर बेरीकेटिंग पर संबंधित लेखपाल की तैनाती भी की गई है। यानी राजस्व और पुलिस की तैनाती हर बैरिकेड पर मौजूद हैं।

ड्रोन से हो रही निगरानी
फतेहपुर। मकबरा के विवाद के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है। आबूनगर रेड़इया मुहल्ले की निगरानी ड्रोन कैमरे से लगातार की जा रही है। जिससे इस स्थान पर दोबारा किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह लगातार सुरक्षा पर विशेष निगाह दौड़ाए हुए हैं। एसपी का कहना रहा कि सुरक्षा के साथ चूक किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुलिस कर्मी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें।

आधार कार्ड दिखाकर ही मिल रहा प्रवेश
फतेहपुर। आबूनगर, रेड़इया व नई बस्ती के रहने वाले लोगों को आने-जाने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मी आने-जाने वाले मुहल्लेवासियों का आधार कार्ड व पहचान पत्र देख कर ही प्रवेश दे रहे हैं। जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो पाए।

मुस्लिम पक्ष भी लगातार कर रहा शांति की अपील
फतेहपुर। मकबरे के उपजे विवाद पर मुस्लिम पक्ष भी लगातार शहरवासियों से शांति की अपील कर रहा है। मुस्लिम समाज का प्रबुद्ध वर्ग लगातार सोशल मीडिया पर अपने-अपने संदेशों के माध्यम से लोगों का आहवान कर रहा है कि ये जिला गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां कभी भी हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं हुआ और आगे भी नहीं होना चाहिए। सभी वर्गों की अपील भी रंग ला रही हैं और शांतिपूर्ण माहौल के बीच चेहल्लम के साथ-साथ जन्माष्टमी का पर्व भी निपट गया।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *