टूर एण्ड ट्रैवल्स का इमाम ने किया उद्घाटन

– हज व उमरा का सफर अब होगा आसान
– टूर एण्ड ट्रैवल्स का फीता काटकर उद्घाटन करते इमाम।
फतेहपुर। शहर के नवीन मार्केट पत्थरकटा चौराहा स्थित हाल नं. 10 में अपना हज उमरा जैन टूर एंड ट्रैवल्स का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामा मस्जिद आबूनगर के इमाम कारी अब्दुल हाफिज ने शिरकत की। उन्होने टैªवल्स उद्घाटन फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होने प्रोपराइटरों का आहवान किया कि अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें। ट्रैवल्स के प्रोपराइटर निहाल उद्दीन, सिराज उद्दीन ने बताया कि उमरा के सफर में जाने वाले जयरीन संपर्क कर सकते हैं। कम खर्च में सुविधाजनक पैकेज की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा हज यात्री भी संपर्क कर सकते हैं। विदेश जाने के लिए अब यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। एयर टिकेट, रेलवे टिकट के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर खालिद मुस्तफा एडवोकेट, दिलीप कुमार एडवोकेट, पत्रकार मो. शमशाद, पत्रकार अजहर उद्दीन, वेलकम एडवरटाइजिंग कंपनी कानपुर के प्रोपराइटर ओवैस काजमी, हाजी फरीद, अरुण कुमार, अख्तर रजा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

साइबर पुलिस टीम को एप के जरिए दिया प्रशिक्षण

–  पुलिस टीम को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक। फतेहपुर। बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *