मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ यातायात
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, सीओ यातायात रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में नवीन मंडी परिसर, इटावा में चौपाल लगाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने आगामी दिनों में बढ़ते कोहरे को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर चालकों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी चालकों को अपने ट्रैक्टरों में रेड रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। जागरूकता अभियान के दौरान सी ओ यातायात राम गोपाल शर्मा एवं आरटीओ तथा मंडी समिति के सचिव द्वारा ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाये गये। इस अवसर पर ट्रैक्टर चालकों को सुरक्षित गति, उचित दूरी बनाए रखने और बिना लाइट वाहन न चलाने जैसी सावधानियों से अवगत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर कई वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए। इस दौरान सीओ यातायात राम गोपाल शर्मा ए आरटीओ एवं मंडी समिति के सचिव अथवा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह हमरा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार ,होमगार्ड आक्रोश कुमार मौके पर मौजूद रहे
News Wani
