– सुनवाई न होने पर सीएम योगी से करेंगे मुलाकात
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते पटाखा व्यापारी दीपक कश्यप।
फतेहपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य, विगत दिवस शहर के मध्य अस्थाई रूप से लगी हुई पटाखा बाजार में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित पटाखा व्यापारियों की हरसंभव मदद और उचित मुआवजा कैसे दिलाया जाए रहा।
जिले भर से आए पीड़ित पटाखा व्यापारियों ने दीपक कश्यप के माध्यम से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी को एक ज्ञापन दिया। बताया कि एक तरफ हम सभी लोग बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहे है वहीं दूसरी ओर टेंट वाले अपनी मेज और कुर्सी का भुगतान के लिए भी दबाव बना रहे हैं। अन्य जनपदों में बड़े पटाखा व्यापारी भी अपनी उधारी मांग रहे है। जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने पटाखा व्यापारियों को बताया कि संगठन पूरी तरह से आपके साथ है और हमारा संगठन, विधि सलाहकार मो0 आसिफ एड द्वारा आप लोगों की लड़ाई लड़ेगा। जब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाएगा। जिला प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कि यदि जनपद स्तर में कोई सुनवाई नहीं होती तो अतिशीघ्र ही एक व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल, राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के माध्यम से प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेगा। बैठक में संजय गुप्ता, धीरज बाल्मीकि, गाज़ी, संजय जौहरी, रज्जन गुप्ता, विनोद सिंह चंदेल, नीरज, हिमांशु श्रीवास्तव, मोनू गुप्ता, विनोद गुप्ता, आयुष गुप्ता, रामबाबू, दीपू सिंह, मुकीम, मो अलीम, अनीस आदि पटाखा व्यापारी उपस्थित रहे।

News Wani