– उमस भरी गर्मी में शरबत पीकर लोगों को मिला सुकून
-राहगीरों के बीच शरबत वितरित करते व्यापारी।
बिंदकी, फतेहपुर। व्यापारियों ने उमस भरी गर्मी में रोड किनारे काउंटर लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया। जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसको सुकून मिला। उनके मुख से व्यापारियों के लिए निकला जुग जुग जिया सदा सुखी रहो। नगर के मोहल्ला मुगल रोड में पवन बुक स्टाल के सामने व्यापारियों द्वारा रोड किनारे एक काउंटर लगाकर राहगीरों को उमश भरी गर्मी में ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया। जिसने भी ठंडा मीठा शरबत किया उसके मुख से निकाला वाह क्या बात है। उन्हें उम्मत भरी गर्मी से सुकून मिला तो उनके चेहरे में मुस्कान आई। व्यापारियों से बोले आप लोग सदा सुखी रहो। इस मौके पर व्यापारी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, मोहम्मद इम्तियाज, अनूप गुप्ता उर्फ अन्नू, अनूप अग्रवाल, ताज सिद्दीकी, रिंकू तिवारी, शरद ओमर, कन्हैया ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
