फतेहपुर। शहर के पटेल नगर में व्यापारी नेता अनिल सिंह गौतम के आवास में व्यापारी संगठनों के साथ-साथ अन्य संगठन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाली घटना से आहत व्यापारियों ने 27 अप्रैल को फतेहपुर बंद का निर्णय लिया है। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे और सायंकाल पटेल नगर चौराहे में दीप जलाकर निरअपराध मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, विष्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, सर्राफा संगठन के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी, व्यापारी नेता मनोज घायल, संजीव अग्रवाल, विजय शंकर मिश्रा, अभिनव यादव, संतोष विनायक, सत्य भगवान, राधेश्याम हयारण सहित तमाम अलग-अलग संगठनों के लोगों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत से आहत होकर अब आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है। इसी के चलते रविवार का दिन पहलगाम के नाम किया है और सभी को एक मंच पर आकर एक स्थान पर एकत्रित होकर एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करना है। इस दौरान सायं काल पटेल नगर चौराहा में दीप जलाकर मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। वही जो लोग पटेल नगर चौराहा नहीं आ सकते हैं वह अपने घरों में दो दीप जलाकर सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथी व्यापारियों ने कहा कि अब बहुत हो चुका ऐसे नापाक इरादा रखने वाले फिर वह चाहे हमारे देश में हो या फिर पाकिस्तान में इन सब के इरादों च्ीसम भांपकर इन्हें नेश्तानाबूत करने का समय आ गया है और यह लड़ाई सरकार के साथ-साथ हम सब की है। लिहाजा हम सब मिलकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। और अब इस लड़ाई का अंत होना चाहिए।
