इटावा: पुलिस सर्व सम्बन्धित को जानकारी देना चाहती है कि शरद ऋतु शुरू हो गई है शरद ऋतु में पड़ने वाले कोहरे व मेलों के आयोजन के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि दिनांक- 01.10.2022 को जनपद कानपुर नगर के ग्राम भदेउना टौंस नदी के पास मॉ चन्द्रिका देवी मन्दिर बक्सर से अपने घर वापस जा रहे श्रद्वालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने के कारण 27 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी इसके अतिरिक्त, ट्रैक्टर-ट्रॉली को सवारी वाहन के रूप में उपयोग करने के कारण अनेक दुर्घटनाए घटित हुई है, जिनमें जान-माल की हानि हुई है।

शरद ऋतु व आयोजित होने वाले मेलों के अवसर पर जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इटावा पुलिस सभी से अनुरोध करती है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे कृषि यंत्रों के स्वामी/चालक, तथा अन्य मालवाहक वाहनों के स्वामी/चालक किसी भी परिस्थिति में मेलों य तीर्थ स्थलों की यात्रा के दौरान इन वाहनों को सवारी वाहन के रूप में उपयोग न करें। यदि मालवाहक वाहनों को सवारी वाहनों के रूप में उपयोग करते पाया गया, तो संबंधित वाहन स्वामी के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जाएगी और वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। प्रभारी यातायात सूबेदार सिंह।
News Wani
