सीतापुर: सिधौली थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना अंतर्गत बाहरपुरवा जमुआ निवासी धर्मपाल उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वह अपने लड़के की ससुराल सदरापुर जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह हादसा छाजन और सरवा के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि धर्मपाल नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान, उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पटोरे (गड्ढे/ढलान) में जा फंसी।
इस हादसे में गिरने से धर्मपाल के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सुबह मिली सूचना, पुलिस टीम मौके पर
सुबह होने पर सुधीर नामक एक व्यक्ति ने सिधौली कोतवाल बलवंत साही को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल बलवंत साही तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम में क्राइम इंस्पेक्टर राममनी यादव, प्रमोद यादव, विजय सिंह, ऋषि यादव, वेदपाल यादव और दयानंद झा शामिल थे।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया।
फोरेंसिक जांच जारी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। पुलिस ने धर्मपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
News Wani
