पाकिस्तान की सीमाई इलाके से एक दर्दनाक खबर आई है. यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को एक ही परिवार के कुल 15 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग जख्मी हो गए हैं. इसकी वजह एक दर्दनाक सड़क हादसा था, जिसमें इस परिवार की खुशियां तबाह हो गईं. यह हादसा मलकंद जिले में स्वात मोटरवे के पास स्थित एक सुरंग के नजदीक हुआ. रेस्क्यू 1122 सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि यह सभी लोग स्वात के बहरीन तहसील के गिब्राल इलाके से ताल्लुक रखते थे और एक खानाबदोश परिवार के सदस्य थे.
कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
आमतौर पर ये लोग हर साल मौसम के अनुसार एक जगह से दूसरी जगह पलायन करते हैं. प्रवक्ता के मुताबिक यह परिवार एक ट्रक में सफर कर रहा था. चूंकि ट्रक तेज रफ्तार में था, ऐसे में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद बचाव की टीमें मौके पर पहुंच पाईं.
रेस्क्यू टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शवों और घायलों को मलकंद जिले के जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने 15 लोगों को मृत घोषित किया, जबकि 8 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. रेस्क्यू टीम के मुताबि मरने वालों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 8 घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए स्वात के बड़े अस्पताल रेफर किया गया है.
ट्रक पलटने की असली वजह की जांच की जा रही
इस हादसे की वजह से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है. फिलहाल, ट्रक के पलटने की असली वजह की जांच की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि या तो ट्रक में ओवरलोडिंग थी या चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था. हालांकि यह हादसा एक बार फिर पाकिस्तान में सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग जैसे मुद्दों की ओर ध्यान खींचता है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस घटना की गहन जांच हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.