यूपी के पीलीभीत जिले के गजरौला कलां क्षेत्र में गुरुवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उस पर सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात गजरौला कलां थाना क्षेत्र के पटपुर गांव के पास एक कार अचानक बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। उसने बताया कि इस हादसे में कार सवार शिवकुमार (32) एवं उसके भाई रूपलाल (50) की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।