साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में 13 घंटे किया शव के साथ किया सफर 

शख्स अपनी पत्नी, बच्चों और एक साथी के साथ सूरत से अयोध्या की यात्रा कर रहा था. इस यात्रा के दौरान ट्रेन में ही वो सो गया. लेकिन कई घंटे बाद भी जब नहीं उठा तो पास बैठे लोगों को शक हुआ. हिलाने-डुलाने पर पता चला कि शख्स की तो सांसे थम चुकी हैं

अहमदाबाद से चलकर अयोध्या जा रही साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) ट्रेन के स्लीपर कोच के यात्री करीब 13 घंटे तक एक शव के साथ सफर करने को मजबूर रहे. 13 घंटे बाद ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब शव को कोच से उतारा गया.जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने कार्यवाही शुरु की. इस दौरान मृतक की पत्नी शव के साथ बैठी रही दरअसल, मृतक अपनी पत्नी, छोटे बच्चों और एक साथी के साथ सूरत से अयोध्या की यात्रा कर रहा था. इस यात्रा के दौरान ट्रेन में ही वो सो गया. लेकिन कई घंटे बाद भी जब नहीं उठा तो पास बैठे लोगों को शक हुआ. हिलाने-डुलाने पर पता चला कि शख्स की तो सांसे थम चुकी हैं/ 13 घंटे शव के साथ यात्रा, बगल में बैठी रही पत्नी

 

About NW-Editor

Check Also

फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त,  सरकार वसूलेगी वेतन 

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले 382 शिक्षकों को बर्खास्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *