-पौधरोपण सप्ताह के दूसरे दिन एसएनएच में रोपे गये बिरवे
मऊः बढ़ती जनसंख्या और तेजी से घटते प्राकृतिक संसाधनों के बीच संतुलन बनाये बिना स्वस्थ वातावरण की बात करना बेमानी है। ओजन परत में निरंतर हो रहे क्षरण को संरक्षित करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए अधिकाधिक पौधरोपण पर बल देना होगा। वृक्ष ही प्रकृति ही आभूषण होते हैं। यह पर्यावरणीय चक्र को आवरण प्रदान करते हैं। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बुधवार को व्यक्त किया। पृथ्वी दिवस से एक सप्ताह तक चलने वाले पौधरोपण कार्यक्रम को वह संबोधित कर रहे थे। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित वाटिका में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ सुजीत सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ सुदीप चौधरी समेत सभी चिकित्सकों ने एक पौध का रोपण किया।
