पंजाब में सोमवार (6 अक्टूबर) को 3 जिलों में बारिश हुई। इनमें लुधियाना, जालंधर और अमृतसर शामिल हैं। जिससे इनके कुछ इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति हो गई। वहीं रोपड़ के श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव में आधी रात को ओले गिरे। मौसम विभाग ने पंजाब में 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में भारी बारिश हो सकती है।
पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश की PHOTOS..


वहीं चंडीगढ़ में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिससे सेक्टर 11/15 के अंडरपास में सेक्टर 15 की तरफ पेड़ गिर गया। मौसम विभाग ने दोपहर 2 बजे तक ट्राईसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार सुबह तक पंजाब और हिमाचल में तेज बारिश हो सकती है। इसी वजह से पंजाब में अगले 7 अक्टूबर तक अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में बारिश से पंजाब में बाढ़ का खतरा है। बांधों से पानी घटाया जा रहा है। जिसके लिए 2 दिन से कंट्रोल तरीके से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
भाखड़ा बांध प्रबंधन और पोंग बांध लगातार बांधों से पानी छोड़ रहा है। पोंग डैम से बीते दिन तकरीबन 39368 क्यूसेक, भाखड़ा बांध से 40964 क्यूसेक और रणजीत सागर डैम (थीन डैम) से तकरीबन 33734 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिनसे रावी, ब्यास और सतलुज में जलस्तर बढ़ा है।

