Breaking News

पुलिस स्मृति दिवस: शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

शहीद जवानों को सलामी देते एसपी अनूप कुमार सिंह व अन्य।
फतेहपुर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन वीर शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र सेवा में अमर बलिदान दिया। जिले में भी यह पावन अवसर बड़े ही हृदयस्पर्शी ढंग से मनाया। रिजर्व पुलिस लाइन के शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित भावपूर्ण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सेना के प्रतिनिधियों ने शहीदों की स्मृति को जीवंत कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह कार्यक्रम न केवल शहीदों के बलिदान को याद करने का माध्यम बना, बल्कि पुलिस परिवार की एकजुटता और कृतज्ञता का प्रतीक भी सिद्ध हुआ।
रिजर्व पुलिस लाइन के शहीद स्मारक स्थल पर सुबह के प्रारंभिक घंटों में ही सजी धजी परेड के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक व 12 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह ने सबसे पहले शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सलामी दी। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह के अलावा समस्त थाना प्रभारियों, उपनिरीक्षकों व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने एकजुट होकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के नामों का भावुक वाचन किया। जिसमें उन वीर जवानों का स्मरण किया जो फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों से सामना करते हुए या कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि ये शहीद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका बलिदान हमें स्मरण कराता है कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण है। हम वचन देते हैं कि उनके सपनों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

About NW-Editor

Check Also

आएं कितने भी संकट, उनसे न कभी तुम घबराना

– शैलेन्द्र साहित्य सरोवर की 409 वीं साप्ताहिक रविवासरीय काव्य गोष्ठी आयोजित काव्य गोष्ठी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *