Breaking News

गुपचुप कूटनीति: साउथ कोरिया में जिनपिंग से मिलने की तैयारी में ट्रंप, साथ बैठने का बना प्लान

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके टॉप सलाहकार इस साल साउथ कोरिया जा सकते हैं. ट्रंप का यह दौरा अक्टूबर के आखिर में होगा. इस दौरान ट्रंप एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं. मीटिंग को लेकर योजना बन रही है, हालांकि अभी तक शेड्यूल तय नहीं हो पाया है ट्रंप और जिनपिंग के बीच APEC समिट के दौरान द्विपक्षीय बैठक हो सकती है. ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात ऐसे समय होगी है, जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है, खासकर ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर. ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से भी मुलाकात कर सकते हैं.

जिनपिंग ने ट्रंप को न्योता दिया था

पिछले महीने ट्रंप और जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान जिनपिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्योता दिया था. ट्रंप का जवाब भी सकारात्मक रहा, लेकिन दोनों नेताओं के मुलाकात की तारीख तय नहीं पाई है. APEC समिट के अक्टूबर के अंत में ग्योंगजू में होगा. इस यात्रा को ट्रंप के लिए अमेरिका में आर्थिक निवेश सुनिश्चित करने के अवसर के रूप में भी देख रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि ट्रंप अपनी यात्रा में अन्य देशों के दौरे पर भी जा सकते हैं.

किम जोंग उन से भी मुलाकात हो सकती है

यह भी कहा जा रहा है कि ट्रंप इस दौरे में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से भी मिल सकते हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि किम APEC समिट में शामिल होंगे या नहीं. व्हाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रंप के साउथ कोरिया दौरे का मकसद अमेरिका में आर्थिक निवेश बढ़ाना, व्यापार, रक्षा और न्यूक्लियर सहयोग पर चर्चा करना है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग से मुलाकात की थी. म्युंग ने ट्रंप को APEC समिट के लिए इनवाइट किया. म्युंग ने ट्रंप और किम के बीच मीटिंग का प्रस्ताव रखा था. ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में 3 बार किम जोंग उन से मिल चुके हैं. ट्रंप ने ली से कहा कि वह किम से मिलना चाहते हैं. ट्रंप का साउथ कोरिया दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब शी और किम के साथ उनके संबंध नाजुक दौर में हैं.

SCO समिट पर सवाल उठाए थे

चीन की राजधानी बीजिंग में 3 सितंबर को विक्ट्री परेड हुई थी. इश दौरान ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, राष्ट्रपति शी और चीन के अद्भुत लोगों के लिए यह जश्न का दिन शानदार और स्थायी हो. कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. हाल ही में चीन के तियानजिन में हुई SCO समिट में शी जिनपिंग, किम जोंग उन, पुतिन और नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी. इस पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर तंज कसा. उन्होंने 5 सितंबर को शी, पुतिन और मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘लगता है हमने भारत और रूस को खो दिया है, जो अब चीन के साथ चले गए हैं.’ हालांकि अगले ही दिन ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को खास बताया और कहा कि वे और प्रधानमंत्री मोदी अच्छे दोस्त हैं. मोदी ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी.

About NW-Editor

Check Also

“6 बार मुर्दाघर से लौट आया जिंदा, 3 दिन बाद भी मौत को हराया—कौन है ये रहस्यमयी शख्स?”

मृत्यु और जीवन की सच्चाई क्या है इसे लेकर कई थ्योरी और कई चमत्कार हैं. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *