गांधी जयंती पर ट्रस्ट ने जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

– सीएमएस ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर पहल को सराहा
– जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते सीएमएस व ट्रस्ट के पदाधिकारी।
फतेहपुर। गांधी जयंती के अवसर पर महिमा ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल, जूस एवं बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया। ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी निहाल सिंह जेम्स ने बताया कि महिमा ट्रस्ट द्वारा जनपद में शिक्षा स्वास्थ्य एवं गरीबी उन्मूलन के मुद्दे पर कार्य किया जा रहा है। गांधी जी के सपनों को पूरा करने हेतु एक स्वस्थ समाज की स्थापना बहुत जरूरी है और इसके लिए समुदाय में जाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पीके सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में फल वितरण कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए कहा कि महिमा ट्रस्ट ने एक अच्छी पहल की है। इससे समाज में लोगों को प्रेरणा मिलेगी और लोग सरकारी संस्थानों में भी आकर पीड़ित जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए तैयार रहेंगे। अखिल भारत रचनात्मक समाज के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने महिमा ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत थोड़े दिनों में ही ट्रस्ट ने गरीब और जरूरतमंदों के साथ अपना रिश्ता जोड़ लिया है और समय-समय पर यह ट्रस्ट सराहनीय कार्य कर रहा है। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के समाजसेवी गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम में प्रारंभ से लेकर अंत तक एक रीड की हड्डी का कार्य किया जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। नवभारत समाज कल्याण समिति मुरादाबाद के अध्यक्ष एचआर सनि ने अध्यक्षता करते हुए महिमा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं एवं मैनेजिंग ट्रस्टी निहाल सिंह जेम्स को बधाई दी। महिमा ट्रस्ट की प्रेरणा स्रोत टेरेसा पॉल ने अपने साथ सरिता मिश्रा, पिंकी द्विवेदी को लेकर विशेष रूप से महिलाओ और बच्चों के वार्ड में जाकर प्रत्येक को फल जूस व बिस्किट इत्यादि भेट किये। सचिव फ्रांसिस पॉल, जतिन पटेल, मो0 खलीक जाफरी, अविरल मिश्रा, माइकल, अनिमा मिंज, आशा, अनिल जॉर्ज ने सहयोग प्रदान किया।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *