Breaking News

ढाई महीने पहले हुई शादी: किराए के मकान में फंदे से लटके मिले पति-पत्नी

 

उत्तर प्रदेश: कानपुर जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में मंगलवार को दंपत्ति ने अपने किराए के मकान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मृतकों की पहचान मोहम्मद साजिद और उनकी पत्नी सोफिया के रूप में हुई है. दोनों की शादी को अभी ढाई महीने ही हुए थे. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दंपत्ति के परिजनों के अनुसार साजिद और सोफिया मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार गए थे और ढाई बजे घर लौटे.

साजिद की बहन सबा ने बताया कि दोनों उस समय खुश दिख रहे थे और परिवार से सामान्य बातचीत के बाद अपने कमरे में चले गए. शाम 5 बजे जब सबा ने उन्हें चाय के लिए बुलाया, तो कोई जवाब नहीं मिला. बार-बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर सबा ने खिड़की से झांककर देखा, जहां दोनों पंखे से लटके मिले.  इसके बाद शोर मचाने पर पड़ोसी और परिवारवाले इकट्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे और आसपास के क्षेत्र को सील कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साजिद ऑटो चालक था और अपने परिवार के साथ उमेश सिंह चौहान के मकान में किराए पर रहता था.

परिवार में पिता मोहम्मद अहमद, बड़ा भाई शारिक, मझला भाई ताज और बहन सबा हैं. साजिद की मां कनीज फातिमा का पहले ही निधन हो चुका है. पिता मोहम्मद अहमद ने बताया कि साजिद और सोफिया की शादी 17 जून को बकरीद के दिन हुई थी. दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था और वे खुशी-खुशी रहते थे. सोफिया के भाई चांद ने बताया कि उनकी बहन बहुत अच्छी थी और साजिद का परिवार उसे बेटी की तरह मानता था. चांद ने कहा कि हमें यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कैसे हो गया. दोनों के बीच कोई समस्या नहीं थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के लिए परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. पति-पत्नी की एक साथ मौत ने कई सवाल भी खड़े कर दिए है.

About NW-Editor

Check Also

“दोस्ती के रिश्ते पर लगा कलंक: भाई ने बहन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर गंगा में फेंके टुकड़े”

कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *