– चोरी की चार बाइक, पार्ट्स व तमंचा-कारतूस बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में बाइक चोर।
फतेहपुर। खागा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अकोढ़िया मोड़ अंडर पास के समीप से मंगलवार की भोर दो चोरों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, एक बाइक के पार्ट्स व तमंचा-कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली पुलिस टीम पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 307/2025 व 308/2025 धारा 303(2) बीएनएस में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर अकोढ़िया मोड़ अंडर पास के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम विकेश कोरी पुत्र मुन्नालाल कोरी निवासी मजीजगंज कस्बा धाता थाना धाता व संदीप पाल पुत्र छेदीलाल पाल निवासी बौली पोस्ट चम्पहा बाजार थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी बताया। पुलिस टीम ने उनकी निशानेदही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के अलावा 820 रूपए नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, चौकी प्रभारी कस्बा सत्य प्रकाश पाठक, उपनिरीक्षक बिन्धेश कुमार गिरि, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल हर्ष तोमर व बंटी शामिल रहे।
