Breaking News

दो भाइयों का एक साथ हुआ पुलिस में चयन

– पुलिस में चयन होने पर घर, परिवार, गांव में खुशी का माहौल

विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरैची गांव में दो सगे भाइयों का उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में एक साथ चयन होने पर घर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दें कि विजयीपुर विकास खंड के अंतर्गत बरैची गांव में चंद्र प्रकाश (25 वर्ष) और सूर्य प्रकाश (21 वर्ष) पिता रामटहलू जो की एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर है और माता शांति देवी ग्रहणी है दोनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में एक साथ चयन हुआ है। दोनों बेटों का चयन होने पर घर परिवार में जश्न का माहौल है। बड़ा भाई चंद्रप्रकाश और छोटा भाई सूर्य प्रकाश दोनों का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हुआ है और सबसे छोटा भाई शिव प्रकाश जो की डॉक्टरी की तैयारी कर रहा है। दो बहने हैं रंजना देवी, वंदना देवी पढ़ाई कर रही हैं। चंद्रप्रकाश और शिवप्रकाश दोनों ने हाई स्कूल और इंटर श्री राम गोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज विजयीपुर से की है उसके बाद प्रयागराज में रहकर एक साथ कोचिंग की है और दोनों ने लिखित परीक्षा पास की। दोनों भाइयों का सिविल पुलिस में चयन हुआ है। दोनों भाइयों ने घर परिवार के साथ-साथ क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। परिवार में तो जश्न का माहौल है ही, आसपास के इलाकों में भी इस कामयाबी की चर्चा है।

About NW-Editor

Check Also

अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकाश खंड परिसर में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *