विजयीपुर, फतेहपुर। दो दिवसीय 35 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता (जूड़ो और कुश्ती) स्व. रतन लाल शर्मा स्टेडियम कानपुर मे संपन्न हुई जनपद में कुल 2 रजत और 1 काँस्य पदक जीते। विजयीपुर के कम्पोजिट विद्यालय सूदनपुर विजयीपुर से रामपाल ने कुश्ती मे 45 किलो बालक वर्ग मे रजत पदक जबकि जूड़ो मे काँस्य पदक सहित दो पदक जीते है। विकासखण्ड देवमई के प्राथमिक विद्यालय डारी बुजुर्ग की आयुषी ने बालिका 35 किलो वर्ग मे रजत पदक पदक जीता। इस अवसर पर जिला बेसिक अधिकारी भारती त्रिपाठी और खण्ड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने सभी जीते बच्चों व उनके अध्यापको को बधाई दी साथ ही बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ खेलो का भी बहुत महत्व हैं। बच्चों के साथ ब्लॉक से मनीष सचान, आशीष पटेल, दिनेश सिंह, विमल, धनज्जय, लाल महेंद्र, अजय वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद।
