कटिहार: बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बीपीएससी शिक्षिका और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतक शिक्षिका ने दो दिन पहले ही स्कूल में योगदान दिया था.
ज्वाइनिंग के दो दिन बाद मौत: ये घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशियारी मोड़ के पास की है. मृतक की पहचान डिंपल कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक उसने दो दिन पहले ही प्राणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षिका योगदान दिया था. रविवार को वह अपनी मां और छोटी बेटी के साथ प्राणपुर से कटिहार आ रही थी, इसी दौरान हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई.
बेटी के साथ बीपीएससी शिक्षिका की मौत: डिंपल कुमारी अपनी मां और गोद की बच्ची के साथ ऑटो से जा रही थी, तभी एनएच 81 पर हाइवा से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और लुढ़ककर सड़क किनारे जा गिरी. इस हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस ने किया हाइवा को जब्त: वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वैभव शर्मा ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है.
“पुलिस ने शव को अग्रतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हाइवा को जब्त कर लिया गया है. सात ही मृतका के परिजनों को सूचित कर दी गई है.”