दो सैकड़ा शिक्षक व शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

– एबीवीपी ने आयोजित किया कार्यक्रम
–  शिक्षकों को सम्मानित करते एबीवीपी के पदाधिकारी।
बिंदकी, फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिक्षक सम्मान समारोह में कस्बा व क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कॉलेज के 200 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री प्रधान दीक्षित ने कहा कि शिक्षक का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है। नगर के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा तथा क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कॉलेज के 200 शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। विभाग संगठन मंत्री प्रशांत दीक्षित ने कहा कि शिक्षक का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है। शिक्षक हमें सही तथा गलत का अंतर समझते हैं। शिक्षा देने के साथ-साथ सामाजिक तथा नैतिक ज्ञान भी प्रदान करते हैं। शिक्षक का सम्मान हमेशा बना रहता है। जिला संयोजक अनुभव शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक हर्ष सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित मिश्रा, पूर्व जिला संयोजक आदित्यांश सिंह, नगर मंत्री आनंद सिंह पूर्व संगठन मंत्री अमन विश्वकर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के अलावा प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, प्रधानाचार्या रन्नो गुप्ता, शिक्षिका अंशिका गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *