जहानाबाद, फतेहपुर। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला कटरा चुनपुज स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र के बगल में गाटा संख्या 247 भूमि पर बीमारी से मृतक महिला कनिज पत्नी रहमान का शव दफनाने के लिए एक समुदाय के लोग पहुंचे तो इस दौरान भूमि मालिक मीना गुप्ता आदि के पुत्र विवेक गुप्ता ने उपरोक्त भूमि को अपनी भूमि का हवाला देते हुए शव दफनाने का विरोध किया तो सूचना पाकर राजस्व की टीम व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई तथा दोनों पक्षों को सुनने के बाद संभ्रांतजनों सहित पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक ने पहल करते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी शव को प्रशासन ने दूसरी जगह दफनाना की बात कहीं जिस पर मृतका के परिजन दूसरी जगह शव दफन कराया।