हरियाणा: कुरुक्षेत्र में चल रहे 1008 कुंडिया महायज्ञ में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. यज्ञ करने वाले ब्राह्मणों में आपस में हुई किसी तकरार को लेकर गोली और लाठी चली. इसमें दो युवक घायल हो गए हैं. गोली लगने से घायल होने वाले का नाम आशीष है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है. उसकी जांघ में गोली लगी है. वहीं दूसरा युवक प्रिंस है, जिसके सिर पर पत्थर लगा है जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला बताया गया है.
यह सभी ब्राह्मण अलग-अलग राज्य से बुलाए गए थे, जो यज्ञ कर रहे थे. यज्ञ करवाने आए ब्राह्मणों पर लाठियां भांजी गईं और बाबा के बाउंसर ने गोलियां चलाईं. कुरुक्षेत्र में फायरिंग की यह घटना केशव पार्क की है. दरअसल, शनिवार को सुबह साढ़े 9 बजे महायज्ञ में आए ब्राह्मणों को बासी खाना दिए जाने के मसले पर विवाद की शुरुआत हुई. विवाद बढ़ने पर यज्ञ आयोजक ने अपने सुरक्षाकर्मियों से पंडितों की जम कर कुटाई करवाई और गोली भी चलवा दी.
फायरिंग की इस घटना में लखनऊ से आए आशीष तिवारी को गोली लग गई. आशीष तिवारी को गंभीर हालत में लोक नायक जय प्रकाश नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना से नाराज ब्राह्मणों ने महायज्ञ स्थल के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल रोड जाम कर दिया. गुस्साएं ब्राह्मणों ने थीम पार्क के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर पथराव किया. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई और जाम खुलवाने का प्रयास किया.