Breaking News

“सोशल मीडिया के दबाव में खतरनाक स्टंट की कोशिश—ऊंची इमारत से कूदे युवक को बचाया गया, जागरूकता की बढ़ी जरूरत”

सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट्स से जुड़े वीडियोज वायरल (Stunt Video Viral) होते रहते हैं. इनमें से कुछ फनी होते हैं, तो कुछ इतने चौंकाने वाले होते हैं कि शख्स की दिलेरी देखकर हैरानी होती है. लेकिन, आजकल जो वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है, उसे देखकर यकीन मानिए आपके मुंह से चीख निकल पड़ेगी. यह दिल दहला देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @reza_in_dreams नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज तीन दिनों के भीतर इस वीडियो को लगभग 4 करोड़ बार देखा जा चुका है, और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है.यह हैरतअंगेज स्टंट वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में साफ शब्दों में चेतावनी दी है, दोस्तों, मैं बिल्कुल भी सुझाव नहीं दे रहा कि आप ऐसा कुछ करें. क्योंकि, मुझे नहीं लगता है कि आप यह स्टंट कर पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दौड़ते हुए ऊंची बिल्डिंग की छत से हवा में छलांग लगा देता है. यह दृश्य इतना खतरनाक है कि इसे देखकर किसी का भी दिल घबरा जाए. हालांकि, अगले ही पल वह अचानक साइड से निकली छत की रेलिंग को जबरदस्त फुर्ती से लपकता है, और वापस ऊपर चढ़ जाता है.

यह स्टंट इतना हैरतअंगेज है कि अगर जरा-सी भी चूक होती, तो वह सीधे नीचे सड़क पर गिरता, जिससे जान जाना तय था. लड़के का यह स्टंट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने इसके लिए कितनी कड़ी प्रैक्टिस की होगी.

हालांकि, इस स्टंट पर कई यूजर्स सवाल भी उठा रहे हैं. कुछ लोगों को इस वीडियो के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना होने का शक है. वहीं, कई यूजर्स अपील कर रहे हैं कि अगर यह AI वीडियो नहीं है, तो लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसे जानलेवा स्टंट करना बंद करें, क्योंकि घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है.

एक यूजर ने कमेंट किया, शुरुआत अच्छी हुई और अंत भी हैरतअंगेज था, लेकिन हमारे लिए अपनी जान जोखिम में मत डालो भाई. दूसरे ने सवाल किया, पक्का एआई है. कैमरामैन कैसे तुरंत पहुंच गया वहां. यह वीडियो असली है या AI जेनरेटेड, यह तो नहीं मालूम लेकिन इस स्टंट ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है और लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

About NW-Editor

Check Also

श्रावस्ती डबल मर्डर: घर में पूर्व प्रधान, झाड़ियों में पत्नी की लाश—चुनावी रंजिश की आशंका

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सुबह-सुबह दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया, जहां पर पूर्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *