Breaking News

एकतरफा आशिक ने युवती को जिंदा जलाया, घायल युवती खुद पहुंची अस्पताल

 

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बड़ी घटना हुई है. यहां पर एक शोहदे ने एक महिला से जबरन बात करने और उसे अपने पास बुलाने के लिए उसका टॉर्चर किया. यह शख्‍स उस पर फोन पर बात करने के लिए लगातार दबाव बनाता था. आरोप है कि जब महिला ने इसकी बात नहीं मानी तो इसने उसे पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया. उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. जो बात सबसे डराने वाली है, वह यह है कि जलती हुई यह महिला अपने आप स्‍कूटी चलाकर डॉक्‍टर के पास पहुंची थी.  सीता (काल्पनिक नाम) अपने बच्चों को पढ़ाने के मकसद से फर्रुखाबाद शहर में रह रही थी. उसका पति अमित दिल्ली में नौकरी करता है. 6 अगस्त को महिला अपने पिता के यहां गई थी. किसी परेशानी की वजह से उसे डॉक्‍टर के पास जाना पड़ा. लेकिन दवा लेने से पहले ही उसे रास्ते में उसका कथित प्रेमी दीपक मिल गया. दीपक नाम का आरोपी उससे बात करने की कोशिश करने लगा और इसको लेकर उसका विवाद होने लगा.

बताया जा रहा है कि विवाद के बीच दीपक ने सीता पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया. घायल युवती चीखती हुई अपने फैमिली डॉक्टर के पास स्कूटी से पहुंची. वहां डॉक्टर ने उपचार कर महिला के पिता को बुलाया और पिता ने बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.   गंभीर रूप से घायल निशा को जिला अस्पताल से उपचार के बाद सैफई मैडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया. सैफई पहुंचते-पहुंचते पीड़िता की मौत हो गई. दावा है कि घायल युवती ने अस्पताल में अपने पिता व बहन को बताया कि उसको दीपक ने जलाया है उसको छोड़ना नहीं. जलाने के पीछे का कारण बताया कि दीपक उससे जबरदस्ती बात करने और मिलने का दबाव पिछले दो माह से बना रहा था.  एएसपी संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तहरीर दी थी कि उनकी बेटी को दीपक व उसके साथियों ने जलाया है. तहरीर के आधार पर दीपक सहित 5 अज्ञात पर एफआईआर लिख लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है.

About NW-Editor

Check Also

शादी का झांसा देकर 5 साल शोषण, अब दूसरी शादी – पीड़िता ने लगाई गुहार

  – पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार – कमालगंज क्षेत्र की युवती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *