कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता-पुत्र पर कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस घटना में 12 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता की हालात गंभीर बताई जा रही है. इलाज के पीड़ित को गंभीर हालात में कटिहार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कचोरा की है. यहां एक 12 वर्षीय बेटे और उसके पिता पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इस घटना में मासूम की मौत हो गई, जबिक उसके पिता की हालात गंभीर बनी हुई है. इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र रात में सोए हुए थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. वहीं 12 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. तनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस इलाके में गश्त कर रही है.