Breaking News

“शादी बचाने की देते थे सलाह, अब खुद की शादी टूटी—काउंसलर दंपति के बीच मारपीट के आरोप”

केरल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी दंपति, जो दूसरों को शादी बचाने के लिए सलाह देते थे, अब वे खुद झगड़ पड़े हैं। पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बीते नौ महीनों से विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे हैं।

क्या है मामला: केरल के त्रिशूर निवासी मारियो जोसेफ और उनकी पत्नी जीजी मारियो सोशल मीडिया पर एक चैनल चलाते हैं। इस चैनल में दंपति शादी बचाने के लिए लोगों को सलाह देते हैं। हालांकि दूसरों को सलाह देने वाले दंपति के बीच ही विवाद हो गया है। विवाद के चलते दोनों नौ महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं। 25 अक्तूबर को जीजी मारियो विवाद को सुलझाने के लिए अपने पति के पास गईं थी। हालांकि दोनों में बातचीत के दौरान बहस हो गई और बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि जीजी मारियो ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।

पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप: जीजी मारियो ने शिकायत में कहा कि उनके पति ने उनके सिर पर सेट-टॉप बॉक्स से वार किया और उनके बाएं हाथ पर काटा और बाल खींचे। जीजी ने ये भी दावा किया कि मारियो ने उसका 70 हजार का फोन भी तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद मारियो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115 (2), 118(1) और 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

About NW-Editor

Check Also

“बिहार चुनाव की सबसे तेज़ कवरेज: 38 जिलों में 400 रिपोर्टर, नीतीश की वापसी या RJD की लहर? न्यूज़ वाणी पर काउंटिंग की हर अपडेट”

बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब इंतजार नतीजों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *