Breaking News

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह को किया सम्मानित।

-ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यालय नुमाइश चौराहा पर यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी की जिसमें व्यापारियों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ हेलमेट की उपयोगिता को सभी व्यापारियों के हाथ में अपना अपना मोबाइल लेकर समझाया कि देखिए आपके हाथ में जो मोबाइल है उसमें आपने उसकी सुरक्षा के लिए कवर चढ़ा रखा है किंतु अक्सर देखने में आता है कि हम दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के सफर करते हैं यह सफर हम अपनी जान जोखिम में डालकर करते हैं ऐसा कतई ना करें हमारे आपका सुरक्षा कवच हेलमेट है हेलमेट अवश्य पहनें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप, युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, शहर उपाध्यक्ष संतोष रोशन, ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई बार निशुल्क हेलमेट वितरण कर चुका है जिसमें वर्ष 2023 में शास्त्री चौराहा पर भव्य समारोह आयोजित कर 101 हेलमेट वितरित किए गए थे 5 जनवरी 2025 को सदर विधायक सरिता भदोरिया की जन्म दिवस की अवसर पर 51 लोगों को हेलमेट वितरित किए गए थे उसके बाद 26 जनवरी 2025 को यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के हाथों से 51. हेलमेट भरथना चौराहा पर युवा कार्यालय पर वितरित किए गए थे किस प्रकार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल समय-समय पर व्यापारियों पर जागरूक करने का कार्य करता है उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर, जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला , महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, शहर महामंत्री विवेक गुप्ता, शहर उपाध्यक्ष अमित वर्मा, रोहित पटेल, राजेंद्र सिंह वर्मा, गोपाल पांडे, विवेक कुमार, राहुल चौहान , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

गाड़ियों पर जीवन की सुरक्षा के लिए पहले हेलमेट फिर चाबी : – सूबेदार सिंह

  – ब्यूरो संजीव शर्मा इटावा । गाड़ियों पर, जीवन की सुरक्षा के लिए पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *