बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.06.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जरैली कोठी के रहने वाले कामता धुरिया द्वारा दिनांक 23.06.2025 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि दिनांक 17/18.06.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 24.06.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ झील का पुरवा से गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी में उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए है ।
अभियुक्त के कब्जे 01 अवैध तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
01 मोटरसाइकिल (चोरी की) बरामद किया गया है
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम धनन्तर पुत्र मुन्ना निवासी छोटी बड़ोखर थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा बताया है
पकड़ने वाली पुलिस टीम- में
उ0नि0 श्री गौरव प्रताप सिंह
उ0नि0 श्री गौतम सोनी हे0 कां0 रामनरेश कां0 भागचन्द्र शामिल रहे।
News Wani
