Breaking News

हुसैनगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

– चोरी का स्टार्टर बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर चोर।
फतेहपुर। बीते शुक्रवार को हुसैनगंज थाने पर दर्ज किए गए चोरी के अभियोग का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का स्टार्टर भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार आठ अगस्त को हुसैनगंज थाने पर स्टार्टर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। चोर की तलाश पुलिस कर रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नहर सड़क किनारे ईंट भट्ठा ग्राम चितीसापुर के पास से उदय उर्फ पक्की लोधी पुत्र राजबहादुर उर्फ बुलाकी लोधी निवासी ग्राम बैरमपुर थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का स्टार्टर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए उदय उर्फ पक्की लोधी ने बताया कि उसने ही स्टार्टर चोरी किया था। जिसे बेंचने के लिए जा रहा था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिकेश राय, उपनिरीक्षक उग्रेशदत्त त्रिपाठी व कांस्टेबल शिवानन्द पाठक शामिल रहें

About NW-Editor

Check Also

रक्षाबंधन पर यमुना में कजेलिया बहाने गई दो सगी बहनें डूबी

– एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी – यमुना में डूबी बहनों की तलाश करती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *