ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन

– बिजली कर्मियों पर नवरात्रि में आपूर्ति बाधित करने का लगाया आरोप
– हाईडिल कालोनी स्थित एसई कार्यालय में प्रदर्शन करते ग्रामीण।
फतेहपुर। बिजली कर्मियों की अवैध वसूली व ग्रामीणों से अभद्रता किए जाने पर ग्राम करमचन्दपुर सांडा के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए जेई व लाइनमैन पर कार्रवाई करने व स्थानांतरण करने की मांग किया। शनिवार को थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम करमचन्द्रपुर साड़ा के ग्राम प्रधान नदीम उद्दीन पप्पू एडवोकेट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान खराब हुए ट्रान्सफर को बदलने के लिए सौ केवीए की मांग की गई थी लेकिन आवेदन के बाद भी विभाग ने सौ केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया। जिसका विरोध करने पर नवरात्रि कमेटी को धमकी देते हुए 29 सितंबर को बिजलेंस टीम ने गांव में वीडियोग्राफी कर एफआईआर दर्ज कराई। नवरात्रि के छह दिन तक रात्रि में लाइट नहीं दी गई। जनरेटर द्वारा नवरात्रि में पूजन कार्य करवाया गया। लाइट खराब जाने की स्थिति में पूरे ग्रामसभा में वाशिंग मशीन, कूलर, पंखा आदि का भरपूर नुकसान हुआ। जेई जितेन्द्र कुमार, टीजी टू हिमांशू, एसडीओ पवन कुमार व लाइनमैन राममनोहर आदि को अवगत कराया गया। गांव में धमकी दी गई कि जितने भी नवरात्रि कमेटी के लोग है सबके खिलाफ बिजलेंस टीम बुलवाकर एफआईआर करवा देगें। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मियों द्वारा गांव बेंती सादात के मो० ताहिर पुत्र अमीर अब्बास से एफआईआर न कराने के नाम पर दस हज़ार रुपये की अवैध वसूली की गई। इसी प्रकार मोहम्मदपुर कला ग्राम में अशरार अहमद पुत्र शफीक से भी 10 हज़ार रुपये व अजय कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम करमचन्द्र साढा से भी 20 हज़ार रूपये की मांग की गई। ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता से जेई, एसडीओ, लाइनमैन को हटावाए जाने व विभागीय कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर मो0 इरशाद, रामचन्द्र, महताब आलम, राकेश, इदरिस, इरशाद, नितिन साहू, राम सिंह आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *