करमचन्द्रपुर सांड़ा के ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ किया प्रदर्शन

– डीएम को ज्ञापन सौंपकर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग
–  पावर हाउस के बाहर जेई के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण।
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम करमचन्द्रपुर सांड़ा पोस्ट लतीफपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को पावर हाउस पर जेई व लाइनमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने के साथ ही जेई व लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के पश्चात डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नवदुर्गा जागरण कमेटी करमचन्द्रपुर साड़ा के अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड नं. 56 बम्हरौली के सदस्य राम सिंह प्रजापति ने बताया कि 10 सितंबर को आनलाइन ट्रांसफार्मर बदलने की शिकायत की गई। जेई ने आरआर नं. 100 केवीए का बनाया लेकिन विद्युत भंडार गृह बेरूईहार से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भेजकर गांव में लगवा दिया। जिससे ओवर लोड की समस्या पैदा हो गई। जेई राजकुमार गुप्ता से शिकायत की गई, लेकिन जेई हीलाहवाली करते रहे। इसी बीच जेई का ट्रांसफर हो गया और नियुक्त जेई जितेन्द्र कुमार से भी शिकायत दर्ज कराई। इन्होने भी कोई सुनवाई नहीं की। नवरात्र में छह दिन रात्रि में लाइट नहीं दी गई। जिससे पंडाल में जनरेटर चलाया गया। जेई जितेन्द्र कुमार, टीजी-2 हिमांशु, पवन कुमार व लाइनमैन राममनोहर को अवगत कराया। जेई की धमकी के अनुसार 29 सितंबर को विजलेंस टीम बुलवाकर घरों की वीडियोग्राफी करवाई गई। ग्रामीणों ने डीएम से मांग किया कि गांव में 63 केवीए की जगह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखवाया जाए। साथ ही जेई जितेन्द्र कुमार व लाइनमैन राममनोहर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रधान अब्दुल्लापुर घूरी सौरभ सिंह, प्रधान बेती सादात सुरेनद्र कुमार, परमीकुतुबपुर प्रधान मो. इरशाद, मोहम्मदपुर कला प्रधान बदशाह के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे

About SaniyaFTP

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *