बांदा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ितों ने दबंगों पर मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है गांव के रास्ते से तेज रफ्तार बालू भरे ट्रैक्टर निकालने का पीड़ितों ने विरोध किया था। विरोध करने पर दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में पीड़ितों के साथ की गाली गलौज और मारपीट की पूरी घटना को अंजाम दिया है पीड़ितों ने भूरागढ़ चौकी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं मामला मटौंध थाना अंतर्गत इन्द्रापुरवा का है ।