Breaking News

खागा विधायक से मिले ग्रामीण, उठाई आवाज

 

फतेहपुर। खखरेरू थाना के रूहेल्लापुर के रहने वाले ग्रामीण खागा विधायक कृष्णा पासवान से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। इस दौरान इन लोगों ने कहा की आरजी मौजा रोहेल्लापुर परगना एकडला गाटा संख्या 407 रकवा 0. 4370 हेक्टेयर की भू स्वामी है जिस पर प्रार्थीगण के पट्टे से पहले प्राचीनतम मंदिर भुईया बाबा का लगभग 200 वर्ष पहले से बना हुआ है। जिसके जीर्णाेद्धार के लिए प्रार्थीगण व समस्त ग्रामवासी चंदा लगाकर मंदिर बनवाना चाहते हैं वह आने जाने के लिए रास्ता बिना किसी दबाव के तीनों भाई देना चाहते हैं। प्रार्थी की बहू मंदिर के सामने भूमि पर नींव खोदकर मकान का निर्माण करवा रही है जिसका विरोध करने पर यह लोग परेशान कर रहे हैं। प्रार्थीगणों ने अवैध निर्माण को रोकने की मांग किया इस अवसर पर राम सजीवन, रामचंद्र, रामबली, गीता देवी शशि रघुराज लवकुश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *