अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बांदा बिसंण्डा मार्ग पर लगाया जाम 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। शनिवार को समाजसेवी सुमित शुक्ला सहित सहेवा के ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती व लो बोल्टेज की समस्या से परेशान होकर बांदा बिसंडा मार्ग जाम कर दिया आपको बताते चलें कि लगभग डेढ़ महीने से बिजली की समस्या बनी हुई है और लगभग पच्चीस दिनों से गांव को सिर्फ तीन या चार घंटे की ही बिजली सप्लाई की जा रही है तथा वो भी पांच पांच मिनट की आवाजाही के साथ रात्रि में गांव के बाहर से बिजली काट दी जाती है जिससे ग्रामीण परेशान हों चुके हैं तथा उनकी कही सुनवाई नहीं हो रही है धान की बेड़ सूखने की कगार पर है बिजली ना होने की वजह से बच्चे व बुजुर्गो की हालत खराब है ज्यादातर लोग बीमार पड़े हुए हैं इन सभी समस्याओं से परेशान होकर किसानों ने समाजसेवी सुमित शुक्ला के नेतृत्व में बांदा बिसंडा मार्ग जाम कर दिया तथा दो घंटे के जाम के बाद खुरहंड चौकी प्रभारी एसडीएम अतर्रा और एसडीओ हथौड़ा फीडर ने पूर्ण आश्वासन दिया एसडीओ साहब ने कहा कि इस समय लोड अधिक होने की वजह से हम ज्यादा तो नहीं किंतु 10 घंटे की व तीन फेस बिजली उपलब्ध करायेंगे तथा लाइनमैन व जेई के ऊपर कार्यवाही होगी तथा पूरी कोशिश होगी कि किसानों को ज्यादा समस्या ना होने पाए

समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि दिन बुधवार को मैं ग्रामीण भाईयों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय में भी जाकर समस्या से अवगत कराया था तथा उनसे निवेदन किया था कि किसानों की हालत खराब है बच्चे बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं धान की बेड़ बर्बाद हो रही है पांच पांच मिनट की आवाजाही के साथ सिर्फ चौबिस घंटे में तीन या चार ही लाइट मिलती है वहां पर भी हमें आश्वासन मिला था किन्तु समाधान नहीं हुआ आज भी हमें आश्वासन मिला है और इस विश्वास के साथ अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है कि अधिकारी गण कार्यालय जाकर किसानों की समस्या को भूलें ना

अगर पुनः समस्या खड़ी होती है तो हम सभी ग्रामवासी किसान युवा एक साथ पावरहाउस के बाहर आकर आमरण अनशन शुरू कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला अरूण द्विवेदी ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा पूर्व प्रधान छोट्टू मिश्रा बाबू मिश्र गोलू शुक्ला सुरेन्द्र राजू त्रिवेदी सहित लगभग पांच सौ लोग उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

कमिश्नर के आदेश के बावजूद गौशालाओं में संरक्षित नहीं हुए गौवंश

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बाँदा। जिले में लगातार वाहनों से गौवंश के एक्सीडेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *