Breaking News

एसआईआर को लेकर मतदाता परेशान

– एक ही जगह बुलाकर करते है मतदाताओं को परेशान
– बीएलओ के पास एसआईआर फार्म जमा करती महिला।
खागा, फतेहपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर फार्म भरने में हो रही मनमानी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं। हुसैनगंज विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गौती में बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठने लगें है। बीएलओ द्वारा एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची फार्म भरने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में बुलाकर स्कूल में फॉर्म भर रहें हैं। जबकि उच्चाधिकारियो व निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी तैनात बीएलओ अपने कार्य क्षेत्रों में सभी के घरों में जाकर डोर-टू-डोर सूची कस कम्प्लीट, करेंगे। ज़बकि एक जगह लगेगा कैम्प तो कैसे होगा सर सूची पूरी, क्योंकि सभी को जानकारी होनी चाहिए। बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के सर कार्य में पंचायत के पूर्व प्रधान तो कोई वर्तमान प्रधान तो कोई नये उम्मीदवारों के घरों में बैठकर तो कहीं विद्यालयों में बैठकर एक जगह सभी ग्रामीणों को बुलाकर भरवा रहें हैं सर फार्म, जिससे बड़ी पंचायत होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

क्या है चुनाव में मतदाता सूची
चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची का अंतिम मसौदा जारी कर दिया है। सर मतदाता सूची जो भारत में एक अनूठी मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया है, और व्यापक मतदाता सत्यापन के माध्यम से सटीक, धोखाधड़ी-मुक्त चुनाव करने में इसके महत्वपूर्ण है। जिससे डबल मतदाताओं में कमी व सुधार होगा। एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।

About NW-Editor

Check Also

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *