पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से पत्नी की मौत, पति गंभीर

– कोठरी में अचानक आग लगने से हुआ हादसा
– एएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
विस्फोट के बाद मलबे के ढेर में तब्दील इमारत।
फतेहपुर। रविवार को यहां एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया। दुर्घटना में जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालातों का जायजा लेकर जांच के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमरावा में रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वीरेंद्र (47 वर्ष) व उनकी पत्नी विमला (40 वर्ष) फैक्ट्री की कोठरी में पटाखा बना रहे थे। इसी दौरान अचानक किसी कारणवश आग लग गई। जब तक दंपति बाहर भागने की सोचते, तब तक आग के बीच भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवार की ईंटें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस हादसे में पत्नी की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसा होते ही घटनास्थल पर ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि यह फैक्ट्री लाइसेंसी है। दंपति पटाखा बना रहे थे। तभी आग लगने के कारण विस्फोट हुआ है। दुर्घटना में जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के सभी पहलुओं की जांच कराई जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *