उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के साउथ जोन के सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र में एक महिला ने सुसाइड कर लिया. दरअसल महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पंखे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले से जुड़े सबूत एकत्र किए हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र के तौधकपुर के रहने वाले विपिन कुमार मिश्रा ने 13 साल पहले भारती देवी सैनी से प्रेम विवाह किया था. जिससे उनकी दो संतान बेटी कनक और बेटा श्लोक है.भारती देवी के परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात सब्जी न बनाने को लेकर विपिन ने भारती को डांट दिया था. इसके बाद दोनों के बीच काफी तनाव हो गया था और वह अलग-अलग कमरों में सोने चले गए थे. इसी तनाव में उसने यह कदम उठा लिया.
News Wani
