Breaking News

“ट्रेन में चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या: पुलिस एनकाउंटर में धरा गया पति”

उन्नाव जिले मे एक साल के अंदर एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया. यहां एक युवक की इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई. जल्द ही दोनों में अफेयर चला और साल भर के अंदर ही उन्होंने लव मैरिज भी कर ली. मगर कुछ दिन बाद से ही दोनों में लड़ाई-झगड़े होने लगे. फिर एक दिन अचानक से पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली. उसे बाद शव को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया.

पुलिस ने आरोपी पति को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. 6 नवंबर को थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत टिकौली रावतपुर हॉल्ट से 200 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था. महिला के गले में चोट का निशान पाए गए थे. मृतका की पहचान 18 वर्षीय नेहा (काल्पनिक) निवासी ग्राम दुर्गागंज थाना जगतपुर जनपद रायबरेली के रूप में की गई थी. मृतका की मां ने अंकुल पुत्र शिवमोहन जाटव उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम खुदायपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे.

7 नवंबर को समय करीब आठ बजे थाना बीघापुर पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की टीम गश्त पर थी. जंगली खेड़ा नहर पुलिया के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. इनमें अंकुल भी था. वो पुलिस को देखकर भागने लगे. इसी दौरान पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायर किया. इससे वो घायल होकर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग निकला.

2024 में हुई थी नेहा से दोस्ती

पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अंकुल बताया. पत्नी की हत्या के संबन्ध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया- मेरी दोस्ती नेहा से इंस्टाग्राम के जरिये नवंबर 2024 में हुई थी. हमने फिर 15.04.2025 को लव मैरिज कर ली. हम दोनों कानपुर नगर में किराये के मकान में रहने लगे. शादी के कुछ दिन बाद ही हमारे बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे.

चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या की

1 नवम्बर को दोनों पति पत्नी के मध्य विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों 05 नवंबर को 4.30 बजे रायबरेली पैसेंजर ट्रेन से खुदायगंज जा रहे थे. रास्ते में इन दोनों का ट्रेन में फिर से झगड़ा हुआ तो दोनों थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत रावतपुर टिकौली हाल्ट पर उतर गए. आरोपी ने बताया- तब मैंने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. फिर वहां से भाग गया.

About NW-Editor

Check Also

उन्नाव मर्डर मिस्ट्री: मेडिकल स्टोर मालिक की ऐसी जगह लाश देख दहल उठा इलाका

  उन्नाव जिले में पांच दिन से लापता बेहटा मजावर के हरईपुर निवासी मेडिकल स्टोर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *