पत्नी रुबीना की हैवानियत: नशे में धकेल पति को बनाया तमाशा, प्रेमी संग रिश्तों की सारी हदें पार!

 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला  गैर मर्द के प्यार में इस कदर गिर गई कि पति के सामने ही उससे संबंध बनाने लगी. पति पहले तो सोचता रहा कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. मगर अंत में उसने फांसी लगाकर जान ही दे दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मामला जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के वैर बादशाहपुर का है. यहां, आसिफ नाम के युवक की रुबीना नामक युवती से शादी हुई थी. मगर रुबीना का किसी और से अफेयर शुरू हो गया.

आरोप है कि रुबीना अक्सर अपने घर पर बॉयफ्रेंड सालिम को बुलाने लगी. दोनों आसिफ के बेडरूम में उसी के सामने संबंध बनाते. इसे देख आसिफ इस कदर टूटा कि उसने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. परिजनों ने जब शव देखा तो उनकी चीख निकल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज किया. अब इस केस में आगामी कार्रवाई जारी है. आसिफ के परिजनों की मानें तो रुबीना का अपने गांव के सालिम नामक युवक से अवैध संबंध था. आरोप है कि रूबीना अपने पति को नशीली गोलियां देकर बेसुध कर देती थी. फिर उसके बाद पति आसिफ के सामने ही प्रेमी सालिम के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी.

इन सब मानसिक उत्पीड़नों और बेइज्जती से आहत होकर आसिफ ने 11 जुलाई की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पीड़ित आसिफ ने 9 जुलाई को यह पूरी घटना अपने भाई को बताई थी. आसिफ ने कहा था कि वह खुद को बहुत अपमानित और बेबस महसूस करता है. पत्नी रुबीना उसे ताने मारती थी- कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा. जब पीड़ित के भाई ने यह बात अपनी भाभी के भाई को बताई तो उसने कहा कि तेरा भाई आसिफ उसकी बहन के लायक नहीं है, उसका मर जाना ही बेहतर है. ककोड़ पुलिस ने रुबीना, सालिम और शाहरुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *