Breaking News

“घरेलू झगड़े का खौफनाक पल: थप्पड़ से भड़की पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटा”

पति- पत्नी ‘ का रिश्ता जीवन के सबसे पवित्र और खूबसूरत रिश्तों में से एक है. इसमें प्यार, सम्मान , विश्वास और आपसी सामंजस्य का गठजोड़ होता है. हालांकि, कभी-कभी इस रिश्ते में आपसी मनमुटाव और टकराव भी होता रहता है, लेकिन कभी-कभी इसका परिणाम भयावह हो जाता है. ऐसा ही एक मामला झारखण्ड के लोहरदगा जिला से आया है. यहां एक घरेलू विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी को तमाचा जड़ दिया गया. इससे पत्नी इस कदर आवेश में आ गई कि उसने इंसानियत की सारी सीमाओं को लांघ दिया. महिला ने धारदार हथियार से अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट पर वार करते हुए काट डाला दिया. इस घटना को जिसने भी सुना हर कई हैरान रहा गया. इस तरीके के हिंसक घरेलू विवाद की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हडकांप मच गया है.

यह वारदात लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरिया गांव की है. यहां रविवार की शाम पति-पत्नी के घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने यह हिंसक कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक बिहार उराव नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी मुद्दे पर रविवार की शाम विवाद हो गया. विवाद के बाद आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया. पति द्वारा थप्पड़ मारना पत्नी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने घर में राखी तेज हथियार उठाया और पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे काट डाला.

स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल बिहार उरांव को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस मामले को लेकर अब तक पुलिस थाना में कोई शिकायत दर्ज नही करवाया गया है. लोहरदगा जिला की घटना से पहले झारखंड के पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है. यहां के धरनीपहाड़ गांव में कमली पहाड़िन नामक महिला ने घरेलु विवाद के बाद आवेश में आंकर अपने ही पति लोफड़ा पहाड़िया के प्राइवेट पार्ट, सिर और अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ ईट से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. पति की बर्बरता पूर्वक हत्या करने का आरोप में पत्नी कमली पहाड़ीन को गिरफ्तार किया गया था.

About NW-Editor

Check Also

दुबई में फसे मजदूरो ने, वतन वापसी की अपील की

कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी कंपनी:  दुबई स्थित मसाई कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी कंपनी में कार्यरत झारखंड के 15 मजदूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *