पति- पत्नी ‘ का रिश्ता जीवन के सबसे पवित्र और खूबसूरत रिश्तों में से एक है. इसमें प्यार, सम्मान , विश्वास और आपसी सामंजस्य का गठजोड़ होता है. हालांकि, कभी-कभी इस रिश्ते में आपसी मनमुटाव और टकराव भी होता रहता है, लेकिन कभी-कभी इसका परिणाम भयावह हो जाता है. ऐसा ही एक मामला झारखण्ड के लोहरदगा जिला से आया है. यहां एक घरेलू विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी को तमाचा जड़ दिया गया. इससे पत्नी इस कदर आवेश में आ गई कि उसने इंसानियत की सारी सीमाओं को लांघ दिया. महिला ने धारदार हथियार से अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट पर वार करते हुए काट डाला दिया. इस घटना को जिसने भी सुना हर कई हैरान रहा गया. इस तरीके के हिंसक घरेलू विवाद की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हडकांप मच गया है.
