कानपुर शहर का ट्रैफिक जाम अब जानलेवा साबित होने लगा है. आए दिन जाम की वजह से लोग घंटों तक सड़क पर फंसे रहते हैं. हाल ही में इसी जाम की वजह से एक महिला की मौत हो गई. महिला को हार्ट अटैक आया था, लेकिन वह जाम की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी. मृतक महिला का नाम बरखा गुप्ता है. वह दबौली की रहने वाली थी.
बरखा गुप्ता को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद पति सोनू गुप्ता उन्हें तत्काल हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) ले जाने के लिए निकले. लेकिन जैसे ही वे सीटीआई चौराहे से आगे बढ़े, फजलगंज फायर ब्रिगेड के पास मेट्रो निर्माण कार्य और खड़े ट्रकों की वजह से भयंकर जाम में फंस गए. लगभग 20 मिनट तक उनकी कार जाम में ही खड़ी रही. इस दौरान बरखा गुप्ता दर्द से कराहती रहीं और सोनू राहगीरों से रास्ता देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन हालात जस के तस बने रहे. आखिरकार मजबूरी में सोनू ने वैकल्पिक नाले वाला रास्ता अपनाया और किसी तरह कार को फजलगंज फैक्ट्री एरिया, मरियमपुर चौराहा और कोकाकोला क्रॉसिंग होते हुए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक करीब 45 मिनट का समय बीत चुका था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि अगर जाम न होता तो बरखा की जान बचाई जा सकती थी.
News Wani
