Breaking News

“घंटों फंसी महिला, जाम ने छीनी जान; कानपुर का ट्रैफिक बना मौत का कारण”

कानपुर शहर का ट्रैफिक जाम अब जानलेवा साबित होने लगा है. आए दिन जाम की वजह से लोग घंटों तक सड़क पर फंसे रहते हैं. हाल ही में इसी जाम की वजह से एक महिला की मौत हो गई. महिला को हार्ट अटैक आया था, लेकिन वह जाम की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी. मृतक महिला का नाम बरखा गुप्ता है. वह दबौली की रहने वाली थी.

बरखा गुप्ता को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद पति सोनू गुप्ता उन्हें तत्काल हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) ले जाने के लिए निकले. लेकिन जैसे ही वे सीटीआई चौराहे से आगे बढ़े, फजलगंज फायर ब्रिगेड के पास मेट्रो निर्माण कार्य और खड़े ट्रकों की वजह से भयंकर जाम में फंस गए. लगभग 20 मिनट तक उनकी कार जाम में ही खड़ी रही. इस दौरान बरखा गुप्ता दर्द से कराहती रहीं और सोनू राहगीरों से रास्ता देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन हालात जस के तस बने रहे. आखिरकार मजबूरी में सोनू ने वैकल्पिक नाले वाला रास्ता अपनाया और किसी तरह कार को फजलगंज फैक्ट्री एरिया, मरियमपुर चौराहा और कोकाकोला क्रॉसिंग होते हुए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक करीब 45 मिनट का समय बीत चुका था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि अगर जाम न होता तो बरखा की जान बचाई जा सकती थी.

यह पहली बार नहीं है जब जाम ने किसी की जिंदगी छीन ली हो. वर्ष 2021 में भी जाम की वजह से एक महिला वंदना मिश्रा को समय पर अस्पताल न पहुंचाया जा सका और उनकी भी मौत हो गई थी. इस ताज़ा घटना के बाद एक बार फिर शहर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि जाम का कारण मेट्रो निर्माण कार्य है, वहीं मेट्रो प्रशासन ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि जाम त्योहारों की वजह से भी हो सकता है.

ट्रैफिक विभाग का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और जाम की असली वजह का पता लगाया जाएगा. हालांकि, हकीकत यह है कि कानपुर में मेट्रो निर्माण, अवैध पार्किंग, सड़क पर खड़े ट्रक और अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन शहरवासियों के लिए लगातार मुसीबत बना हुआ है. घटना पर यातायात विभाग का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है, जाम लगने की वजह पता कराई जाएगी. वहीं मेट्रो परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने कहा कि जाम त्योहार की वजह से भी हो सकता है, निर्माण कार्य को इसका कारण मानना सही नहीं होगा.

About NW-Editor

Check Also

“ठंड से बचने की कोशिश में कमरे में सो रहे चार दोस्तों की मौत”

कानपुर: एक कमरे में सो रहे चार दोस्तों के शव गुरुवार सुबह मिले। बताया जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *