– उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला इकाई ने किया कार्यक्रम
हरियाली तीज पर आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं महिलाएं।
बिंदकी, फतेहपुर। कस्बे के ललौली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महिला नगर इकाई ने सावन मास के पवित्र माह में हरियाली तीज का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें माताओं, बहनों, सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना, भोग लगाकर, प्रसाद वितरण किया।
नगर अध्यक्ष स्वाती ओमर ने पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि सावन के महीने में जब प्रकृति हरियाली से भर जाती है, तब हरियाली तीज मनाई जाती है। यह त्योहार प्रकृति की सुंदरता, ताजगी और जीवन में हरियाली लाने का प्रतीक है एवं धार्मिक महत्व भी बताया और कहा कि हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की खुशी में मनाई जाती है। इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तप करके शिव जी को पति रूप में प्राप्त किया था। यह दिन उनके पुनर्मिलन का प्रतीक है और वैवाहिक प्रेम और समर्पण का संदेश देता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं, बहनों, सुहागिन महिलाओं ने हरे रंग का परिधान साड़ी पहनकर, हाथों में मेंहदी लगाकर, सोलह श्रृंगार करके उपरोक्त पर्व का स्वागत कर एक-दूसरे के साथ त्योहार की खुशियां साझा करके सामाजिक मेल-जोल बढ़ाते हुए आपसी रिश्तों को मजबूत किया। इस मौके पर नीता शुक्ला, रुचि ओमर, किरण सोनी, डाली गुप्ता, दीपिका ओमर, माया ओमर, अनीता ओमर, दीपाली ओमर, नीरज ओमर, सीमा गुप्ता, वंदना चैधरी, अलका, किरण सीमा, रमा, ज्योति भी मौजूद रहीं।
