– भंडारे का श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद
– भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज पुल के नीचे प्राचीन शिव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर मोहल्ले के शिवभक्तों ने बर्फ से शिवलिंग बनाकर प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना और भंडारे का प्रसाद का भोग लगा करके भंडारे का प्रसाद वितरण किया। शिव भक्तों ने भंडारे में बढ़ चढ़कर सहयोग किया और भंडारे का प्रसाद भक्तों को दोपहर से वितरित किया जा रहा है। जिसमें पूड़ी, सब्जी और खीर का प्रसाद भक्तगण पहुंच करके ग्रहण रहे हैं। भगवान शिव के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। विशाल भंडारे में कई सैकड़ो भक्तगणों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा।
