फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

 

फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज-डे के अवसर पर माँ रामरती मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में इंटरनेशनल नर्सेज-डे बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव नयन गिरी रहे। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने नर्सिंग क्षेत्र में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया और नर्सिंग को एक सम्मानजनक पैसे का दर्जा दिलाया। इस अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस का केक भी काटा गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक पटेल मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल इटली शहर में जन्मी थी। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने कहा था मैं अपनी सफलता का श्रेय इस बात को देती हूं कि मैं कभी कोई बहाना ना तो दिया और ना ही स्वीकार किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशनु झा, कुसुम पटेल, डा जवाहर लाल, प्रियंका सिंह, डा प्रतीक पटेल, डा नितिन पटेल, अंजलि कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

फसल नष्ट किए जाने की डीएम शिकायत

– पीड़िता चुनबुद्दी। फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम दीवानीपुर मजरे उमेदपुर गांव की रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *